CM Mann removed his OSD: पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही CM मान ने अपने ओएसडी ओंकार सिंह को भी हटा दिया है। अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है। यह बड़ा अहम पद माना जाता है। क्योंकि वह ही सीएम ऑफिस के सारे काम काज संभालते है। साथ ही जरूरी मुद्दों पर सीएम को सलाह भी देते थे।