मीडिया सवेरा | जालंधर
Charanjit Singh Channi surrounded in controversies: जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी का विवादों के साथ गहरा नाता है। आए दिन चन्नी किसी न किसी राजनीतिक बयान को लेकर चर्चा में बने रहते है। चन्नी द्वारा सेना को लेकर दिए बयान के मामले में निर्वाचन आयोग ने कड़ी चेतावनी जारी की और भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की नसीहत भी दी।
अभी यह मामला पूरी तरह ठंडा नहीं हुआ था कि चन्नी ने एक और विवादित बयान दे दिया। शनिवार की सुबह अपने घर पर प्रेसवार्ता के दौरान चन्नी ने कहा कि देश में हमारी सरकार बनने के बाद हम पंजाब का वाघा बॉर्डर को खोल देंगे। जिससे पाकिस्तान के लोग अगर इलाज करवाने के लिए पंजाब में आना चाहें, तो आ सकें। इससे जालंधर के मेडिकल टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा।
चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर भी सवाल खड़े किए। मीडिया से बातचीत करते हुए चन्नी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही। आठ जिलों से लोग बुलाए गए, मगर फिर भी सिर्फ 2 से ढाई हजार लोगों को ही जुटा पाए।इससे पता चलता है कि बीजेपी की पंजाब में स्थिति क्या है और लोग इन्हें कितनी ही वोट देंगे।