Media Savera News: बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उनके द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने आया, जहां उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और पार्टी के भविष्य के संदर्भ में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
जस्टिन ट्रूडो का कार्यकाल कनाडा की राजनीति में महत्वपूर्ण रहा है, और उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए उन्हें वैश्विक स्तर पर भी पहचाना गया। उन्होंने कई सामाजिक और आर्थिक सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए थे, जिनमें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई, लैंगिक समानता और शरणार्थियों के लिए नीति में सुधार जैसे मुद्दे शामिल हैं।
"…I intend to resign as party leader, as Prime Minister after the party selects its next leader…Last night I asked the president of the Liberal Party to start that process..," says Canadian PM Justin Trudeau.
(Source: CBC Via Reuters) pic.twitter.com/sxN5ZI47be
— ANI (@ANI) January 6, 2025
इस इस्तीफे के बाद अब यह सवाल उठता है कि उनकी पार्टी, ‘लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा’, का नेतृत्व कौन संभालेगा और क्या यह फैसला आगामी चुनावों पर असर डालेगा? उन्होंने कहा है कि ‘पार्टी की ओर से अगला नेता चुने जाने के बाद मैं पार्टी नेता, प्रधानमंत्री पद पर बना हूं. ट्रूडो ने बताया कि रविवार को ही उन्होंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह दिया था’. देश के नाम संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है.