मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 3 लोगों के घायल हो गए। ब्लास्ट की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं।
पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच जारी है। जिस जगह पर धमाका हुआ है, वह ऑक्सीजन प्लांट था। यहां सिलेंडर लोड के करने के दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। वहीं, प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।