मीडिया सवेरा | पंजाब
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के उम्मीदवार Charanjit Singh Channi का अकाली दल की वरिष्ठ नेत्री बीबी जगीर कौर को छूने का वीडियो वायरल होने के बाद बीबी जगीर कौर का बयान आया है। एक पोस्ट शेयर कर बीबी जगीर कौर ने कहा कि उक्त वीडियो को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। चन्नी ने मेरा सम्मान किया था, मगर कुछ न्यूज चैनल्स इस वीडियो को गलत ढंग से चला रहें है। इससे मेरे और मेरे परिवार को ठेस पहुंची है।