मीडिया सवेरा | जालंधर
Jalandhar West Bypoll: जालंधर वेस्ट उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है । 7 राउंड की काउंटिंग पश्चात मोहिंदर भगत 30999 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की सुरिंदर कौर 10221 वोट से दूसरे नंबर पर है। वहीं भाजपा के शीतल अंगुराल 8860 वोटों से तीसरे नंबर पर है। ऐसे आम आदमी पार्टी के महिंदर भगत की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं काउंटिंग सेंटर के बहार भी आप समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
Jalandhar west by poll, Round -7
Mohinder Bhagat AAP-30999
Surinder Kaur congress-10221
Sheetal Angural BJP-8860