Aaj Ka Rashifal 29 June: Today Horoscope in Hindi
मेष
आज व्यवसाय के लिए धन प्राप्ति का समय है। व्यवसाय में प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाओं का समाधान होगा। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें। आपका करियर बहुत महत्वपूर्ण है। आज का दिवस थोड़ा परेशानी का है। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
आज का उपाय — जीवन में शुभता व सफलता के लिए भगवान विष्णु जी की उपासना करें। ऑफिस में क्रोध पर संयम रखना आपके लिए हितकर रहेगा।
वृष
बिजनेस में प्रगति व जॉब में बहुत शीघ्र प्रोमोशन की सम्भावना है। घर में विवादों से बचें। स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ ध्यान व योग भी करें। बड़ा बिजनेस लाभ हो सकता है। वाणी पर संयम रखें।
शुभ रंग –-आसमानी व सफेद।
मिथुन
आज बिजनेस के लिए मङ्गलमय है। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य पूर्ण होगा। संतान के स्टडी को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। लांग ड्राइव पर जाएंगे। स्वास्थ्य में कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है।
आज का उपाय –-तिल व गुड़ का दान करें।श्री गणेश उपासना करें।
कर्क
अब बिजनेस में लगातार सफलता मिलेगी। यदि आप मोटर्स ,बैंक व पावर सेक्टर के शेयर में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। छात्र टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखें। लव लाइफ में तनाव आ सकता है।
आज का उपाय –-विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।चने की दाल का दान श्रेयष्कर है।
सिंह
बिजनेस व जॉब में उन्नति को लेकर खुश रहेंगे। मित्रों की सहायता मिलेगी। व्यवसाय को और बेहतर करने के लिए और प्रयत्न करें। आध्यात्मिक दिशा में कार्य करें।छात्र सेल्फ स्टडी का आलम्ब लें। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
आज का उपाय –सूर्योपासना करें।गुड़ व गेंहू का दान सबसे श्रेष्ठ दान है।
कन्या
बिजनेस के न्यू डील में सफल रहेंगे।धन आगमन के संकेत हैं। व्यवसाय में ही सफ़लता के सूत्र हैं। छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। जॉब में रुके किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
आज का उपाय –-गणेश जी की उपासना करें व उनको दूर्वा अर्पित करें।उड़द व तिल का दान संकट से बचाएगा।
तुला
छात्र करियर को और बेहतर करने को लेकर प्रयासरत रहेंगे। कम्पटीशन्स में सफलता के लिए खूब मेहनत करें। व्यवसाय से धन लाभ है। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी।
आज का उपाय –-श्री विष्णु उपासना करें। उड़द का दान करें।
वृश्चिक
बिजनेस को लेकर विशेषकर किसी बड़े परिवर्तन को लेकर मन हर्ष से भरा रहेगा। व्यवसाय को लेकर चली आ रही कुछ पूर्व चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।
आज का उपाय –-शिव उपासना करें। पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद प्राप्त करने से सूर्य ग्रह जनित बाधा समाप्त होती है।
धनु
बिजनेस को लेकर सफल रहेंगे। किसी नए डील को लेकर आपका प्रयास जारी रहेगा। जॉब में परफार्मेंस और बेहतर करें। अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य सुख में बाधा रह सकती है। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे।
आज का उपाय –-श्री हनुमान चालीसा का 07 पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
मकर
आज जॉब में धन लाभ होगा। छात्रों के करियर में थोड़ा डिस्टर्बेंस संभावित है। आप एक सफल व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे। स्वास्थ्य में शुगर के पेशेंट सावधानी बरतें।
आज का उपाय –-विष्णु जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।
कुम्भ
बिजनेस में लाभ रहेगा। बिजनेस में वर्क लोड तथा किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।
आज का उपाय -सुंदरकांड का पाठ व पीपल को जल व दुग्ध अर्पित करते रहें।
मीन
आप व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे। जॉब में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके उच्चाधिकारियों का बहुत योगदान रहेगा। आध्यात्मिक उत्कर्ष से आप यशस्वी होते हैं।
आज का उपाय –-सुंदरकांड का पाठ व तिल का दान करें।