Aaj Ka Rashifal 10 July, Today Horoscope in Hindi
मेष (Aries)
प्रेम संबंध में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. प्रेमीजन की मूल भावनाओं को समझने का प्रयास करें. विचारों को थोपने का प्रयास न करें.
उपाय :- आज पानी में थोड़ा सा शहद डालकर स्नान करें.
वृषभ (Taurus)
पारिवारिक दायित्व का भली भांति निर्वहन करें. पति-पत्नी के मध्य सामान्य रूप से तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में विवाद की स्थिति रहेगी. तनाव से बचने की कोशिश करें. प्रेम संबंध में दूसरे से सोच समझ कर धैर्य पूर्वक व्यवहार करें.
उपाय :- आज छोटी इलायची पानी में डालकर स्नान करें.
मिथुन (Gemini)
आज सहोदर भाई बहन के साथ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे. प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. प्रेम संबंधों में अफवाहों से बचें. एक दूसरे पर विश्वास की भावना बनाए रखें.
उपाय :- आज पीपल के वृक्ष की पूजा करें. पीपल के वृक्ष को पोषित करने का मन में संकल्प करें.
कर्क (Cancer)
प्रेम संबंधों में लंबे समय से उलझी समस्या सुलझेंगी. परस्पर प्रेम सौहार्द पड़ेगा. दांपत्य जीवन में दांपत्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी. किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
उपाय :- आज लाल कपड़े में गुड़ रखकर दक्षिणा सहित मंदिर में किसी युवा ब्राह्मण को दान दें.
सिंह (Leo)
दांपत्य जीवन में कोई सुखद घटना घट सकती है. जीवन साथी से संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जिससे आपके मन खुशियों से रहेगा. दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द बढ़ेगा.
उपाय :- उगते हुए सूर्य के सम्मुख बैठकर सूर्य गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें. लाल चंदन का तिलक लगाए.
कन्या (Virgo)
आज आपकी आध्यात्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि होगी. कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आप भावुक हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में नया मोड़ आ सकता है.
उपाय :- आज पांच पाकड़ के वृक्ष लगाए और उनको पोषित करने का संकल्प लें. गायों को हरा चारा खिलाएं. गौ सेवा करें.
तुला (Libra)
आज प्रेम संबंधों में एकदम नया मोड़ आ सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ हो सकते है. और वार्ता आरंभ हो सकती है. जिससे आपको बेहद खुशी का अनुभव होगा. दांपत्य जीवन मे ससुराल पक्ष से बढ़ते हस्तक्षेप के कारण आपको घुटन एवं तनाव का अनुभव होगा.
उपाय :- आज कच्चे नारियल पर मौली लपेटकर अपने ऊपर से घुमाकर बहते हुए पानी में बहाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
आज प्रेम संबंधों में असमंजस जैसी स्थिति रहेगी. अपने साथी की बातों को ध्यान से सुने. उनकी भावनाओं का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.
उपाय :- आज किसी सुनसान जगह पर सुरमे को मिट्टी के नीचे दबाएं और मुड़कर न देखें.
धनु (Sagittarius)
प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. एक दूसरे के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. प्रेस संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच दांपत्य सहयोग बढ़ेगा.
उपाय :- आज लाल मिठाई गरीब लोगों को बांटें. बंदरों को केले खिलाएं. रामचरितमानस का पाठ करें.
मकर (Capricorn)
प्रेम संबंधों में नया सकारात्मक मोड़ आ सकता है. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. साथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य दांपत्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी.
उपाय :- आज अपाहिज लोगों को अथवा कुष्ठ रोगियों को भोजन, वस्त्र एवं उनकी जरूरत की सामग्री धन सहित दान दें.
कुंभ (Aquarius)
किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. जिससे आपको भारी खुशी होगी. पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. शांतिपूर्वक विवादों को सुलझाएं.
उपाय :- आज सफेद कपड़े में चावल ,मिश्री ,दूध ,दही ,क्रीम आदि दान करें. गुलाब का इत्र जल में डालकर स्नान करें.
मीन (Pisces)
प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आई दूरियां समाप्त होगी. प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप से बचें. अपने साथी की भावनाओं को समझें. प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा संयम से काम लेना होगा.
उपाय :- श्री सत्यनारायण भगवान की कथा करें अथवा कराएं. छोटे-छोटे बच्चों को पंजीरी एवं पंचामृत का प्रसाद बांटे.