The accused fled after throwing the dead body of the girl in a sack in Ludhiana
पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। फिरोजपुर रोड पर बाइक सवार 2 युवकों ने युवती का शव बोरी में डालकर डिवाइडर पर फेंक दिया। जब वहां मौजूद लोगों ने युवकों से बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसमें खराब आम है जिसे वह बोरी में डालकर फेंकने आए है। शक होने पर जब लोगों ने बोरी चेक की तो उसमें युवती का शव था। तभी आरती चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों को घटना की सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर आई युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। लेकिन शव फेंकते हुए लोगों ने उनका वीडियो तक बना लिया था। पुलिस ने बरामद कर ली है। नंबर के आधार पर आरोपियों को ढूंढा जा रहा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।