जालंधर में फिल्लौर के हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। जबकि 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।
जानकारी मुताबिक फिल्लौर के शहनाई रिसॉर्ट के पास सुबह करीब 8.15 टाइलों से भरा पिकअप ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण उक्त पिकअप हाईवे पर पलटा। ट्रक में कुल 6 लोग सवार थे। जिनमे से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
मौके पर सबसे पहले पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) पहुंची थी। जिसके बाद थाना फिल्लौर की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।