मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर में धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में भार्गव कैंप थाने के SHO हरदेव सिंह की लापरवाही पाए जाने पर एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी मुताबिक दो दिन पहले पीर दरगाह की प्रधानगी को लेकर हुए विवाद में थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान आप नेता और पार्षद शबनम के पति अयूब दुग्गल ने आरोप लगाया कि एसएचओ हरदेव सिंह मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कथित लापरवाही से नाराज होकर पार्षद और स्थानीय निवासियों ने थाना भार्गव कैंप के बाहर धरना भी दिया था।
इस दौरान अयूब दुग्गल ने कहा था कि अगर आरोपियों पर केस दर्ज और एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। पूरे मामले में लापरवाही स्पष्ट पाए जाने पर एडीसीपी गिल ने हरदेव सिंह को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।