मीडिया सवेरा : (Punjab News) अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या करने वाले आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर झबाल रोड पर फताहपुर सेंट्रल जेल से कुछ दूरी पर किया गया।
पुलिस को आरोपियों के झबाल रोड के पास होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपियों को घेर लिया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी गोपी घायल हो गया है, जबकि उसके 3 साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से आरोपियों की बाइक भी जब्त की है। इसी बाइक पर आरोपी कत्ल करने आए थे।
रविवार को आरोपियों ने हरजिंदर सिंह की गुरुद्वारे के पास हत्या कर दी थी। ये घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।