जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। काला सिंघा रोड स्थित काशी नगर में एक खाली प्लॉट से बोरी में बंद लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बोरी के बाहर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे और उसे ऊपर से अच्छी तरह बांधा गया था, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को यहां फेंके जाने का संदेह जताया जा रहा है।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।