Pakistani spy arrested in Jalandhar: गुजरात पुलिस ने जालंधर में छापेमारी कर पाकिस्तान को सूचना देने वाले एक जासूस को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मोहम्मद मुर्तजा अली वासी के तौर पर हुई है।
उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं।गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर गई है। मोहम्मद मुर्तजा अली ने जालंधर के गांधी नगर में किराए के मकान ले रखा था, वहीं पर वो रहता था।
भारत और पाकिस्तान के बीच मोहम्मद मुर्तजा अली सभी भारतीय समाचार चैनलों पर खबरें सुनता था और सारी जानकारी ISI को मुहैया करवाता था। जिसके जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के अंदर चल रहे हालात पर नजर रख रही थी।
ये सारा काम अली खुद की बनाई एक मोबाइल ऐप के जरिए करता था, इस ऐप में वो भारतीय चैनलों की सारी जानकारी अपलोड करता था। अली ने इस ऐप का एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए पाकिस्तान से काफी पैसा भी मांगा।