Media Savera News: प्रयागराज महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ के बीच मची भगदड़ में करीब 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। इस भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ। हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है। भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं ।