मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर के संजय गांधी नगर नजदीक गद्दईपुर नहर पुली के नीचे युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक स्थानीय निवासियों ने नहर के पास शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुचना मिलते ही थाना-1 और थाना-8 के प्रभारी पूरी टीम के साथ मौके पर जाँच के लिए पहुँच गए। फ़िलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। लाश पूरी तरह से कंबल से लपेटी हुई मिली है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि मामला दुष्कर्म का है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।