Jalandhar News: जालंधर से बुरी खबर सामने आई है। यहां दोपहर 3 बजे के करीब पठानकोट चौंक होटल रणवीर क्लासिक के नजदीक एक ओवरलोडेड ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिसमें कार सवार लोगों के दबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिला और एक बच्चा भी शामिल है।
हादसे में 3 अन्य गंभीर जख्मी हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में दो पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं सवार थीं।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी।
कार चालक अपने परिवार के साथ डीएसपी अस्पताल, लुधियाना में अपनी बीमार मां का पता लेने जा रहा था। मगर रास्ते में ही ये हादसा हो गया। धान से ओवरलो़ड ट्रक कार के ऊपर पलट गया। ट्रक घसीटता हुआ डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर पहुंच गया। जिससे एक तरफ का रास्ता बंद हो गया था।