Media Savera Jalandhar
Jalandhar News: जालंधर पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा द्वारा कई पुलिस थानों में अचनचेत चैकिंग की गई। स्वपन शर्मा बिना किसी पुलिस मुलाजिम को सूचना दिए चैकिंग के लिए पहुंचे। जिन्होंने थाना डिवीजन नंबर एक थाना डिवीजन नंबर आठ, थाना डिवीजन नंबर 7 में पहुंचकर जाँच की। इस दौरान कई थानों में ख़ामियाँ पाई गई I
जिसके बाद स्वपन शर्मा ने कई अहम आदेश भी जारी किए। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने लोगों की शिकायतों को लेकर थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए । इस दौरान थाने के रिकॉर्ड भी चैक किए गए वहीं थाने में शिकायतों को लेकर आएं लोगों से भी पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ की कि उनके साथ थाने में कैसा बर्ताव किया जाता है। इस के बारे में भी आए हुए लोगो से पूछताछ की गई.