Jalandhar News: महानगर जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। लोहिया खास और लुधियाना रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को एक लड़की का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। जिससे की इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान ज्योति (23) कपूरथला क़स्बा सुल्तानपुर लोधी के तौर पर हुई है। जालंधर रेंज की जीआरपी की टीम ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में ज्योति के शरीर पर कोई घाव नहीं था। पुलिस ने तुरंत उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जानकारी देते हुए मृतका के पिता लालू राम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर से नाराज होकर कहीं चली गई थी। जब देर शाम तक घर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पिता के बयानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।