Jalandhar News: जालंधर में अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्प्त कर ली। मृतका की पहचान पूजा (25) पत्नी महिंदर कुमार निवासी जिंदा रोड, मकसूदां के रूप में हुई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। पुलिस जल्द ही पति के बयानों पर अगली कार्रवाई करेगी। बतादें कि घटना के समय मृतका का पति अपने काम पर गया था। वहीं अन्य पारिवारिक सदस्य मंदिर गए हुए थे।