मीडिया सवेरा
Alka Yagnik Health: बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक एक गंभीर बीमारी का शिकार हो गई है। इस बात का खुलासा गायिका ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया है।
इस पोस्ट में अलका याग्निक ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि मेरे फ्रेंड्स और यंग साथियों को मैं हेडफोंस और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेतावनी देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले जब मैं फ्लाइट से उतर रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं घटना के बाद कई हफ्तों बाद में हिम्मत जुटा पाई हुं।
उन्होंने लिखा- मेरे डॉक्टरों ने इस रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस की वजह डाइग्नोज की और बताया कि इसकी वजह एक वायरल अटैक है. इस अचानक आए सेटबैक के बारे में मुझे पहले से कोई भनक ही नहीं थी. मैं इस समस्या से लड़ने की कोशिश कर रही हूं, प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.