मीडिया सवेरा | जालंधर
पंजाब के जालंधर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करतारपुर में रास्ता न छोड़ने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद ट्रॉली ड्राइवर और कार सवार युवकों में विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक का एक भाई भी घटना में जख्मी हुआ है,
मृतक की पहचान जमींदार मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं गोली लगने से मृतक का भाई गुरप्रीत सिंह लाली गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस में पुलिस ने करतारपुर के रहने वाले जसकरण सिंह सहित अज्ञात को नामजद किया गया है थाना करतारपुर के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि हमारी टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।