मीडिया सवेरा | पंजाब
खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया है. अमृतपाल पंजाब के श्री खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहा है. उसने कोर्ट से नामांकन दाखिल करने के लिए सात दिनों कीअस्थायी रिहाई की मांग की है.
याचिका में अमृतपाल ने कहा है कि सात दिन के लिए उसे जेल से रिहा किया जाए, जिससे वह अपने चुनाव लड़ने की प्रक्रिया पूरी कर सके। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने पंजाब के श्री खडूर साहिब क्षेत्र से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस मामले पर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस विनोद एस भारद्वाज सुनवाई करेंगे।