मीडिया सवेरा | जालंधर
वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले के मामले में पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से उठा विवाद खत्म नहीं हो रहा। पीएम मोदी ने चन्नी के बयान पर मध्य प्रदेश में तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं बचा तो उनके द्वारा गलत आरोप लगवाने शुरू कर दिए गए।
चन्नी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस के एक पूर्व सीएम कहते हैं कि सेना पर हुआ हमला एक स्टंट था। इससे कांग्रेस के मानसिकता के बारे में पता चलता है। कांग्रेस हर बार जीत के बाद पाकिस्तान के गुण गाती है। इससे कांग्रेस की देश के प्रति मंशा साफ नजर आ रही है।
अब PM मोदी के इस बयान पर चन्नी ने जवाब देते हुए कहा कि शहीदों के प्रति कांग्रेस हमेशा संवेदना रखती है और रखते रहेंगे। ये मुद्दा राजनीति का नहीं है। हमारी सरकार हर समय पाकिस्तान के आगे सीना तान कर खड़ी हुई है।
चन्नी ने कहा कि आज मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि उसका है, जो उस राजनीति को बदलना चाहता है। चन्नी ने कहा- अगर देश आज आजाद हुआ है तो ये कांग्रेस की बदौलत है। चन्नी ने कहा- 400 के पार ही बीजेपी कुछ कर पाएगी, 400 तक तो सिर्फ कांग्रेस ही रहेगी।