Punjab News: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया, डिप्टी हत्याकांड, पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू हत्याकांड सहित पंजाब हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में आधा दर्जन हत्याओं सहित कई संगीन वारदातें करने वाले गैंगस्टर पुनीत जालंधर, नरिंदर लल्ली को उनके 4 अन्य साथियों के साथ अमृतसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आरोपियों से पुलिस ने 6 अवैध पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह लोग किसी रेस्टोरेंट में पिज्जा खा रहे थे कि अमृतसर पुलिस को इनपुट मिले जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इन लोगों के साथ चार और आरोपी गिरफ्तार हुए है। इनसे हथियार भी मिले है। जालंधर में टिंकू मर्डर के इलावा इन लोगों ने कई हत्या की और हरियाणा समेत कई शहरों में फ़रौती के लिए गोलियां भी चलाई थी। यह मोस्ट वांटेड थे। जिनके निशाने पर कई और लोग भी थे। सभी आरोपी मिलकर जालंधर में अपने एंटी गैंग के गैंगस्टर के को मारने की तैयारी कर रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।