जालंधर के आदमपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल एसडी पब्लिक स्कूल की एक 4 साल की छात्रा बस की चपेट में आ गई। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान इंदरजीत सिंह की बेटी किरत के रूप में हुई है। जो यूकेजी क्लास में पढ़ती थी। हादसा आदमपुर से अलावलपुर की ओर जाने वाले हाईवे पर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के पास हुआ। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और बस को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।