अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। अमृतसर पुलिस और BSF ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सरहद पार से चलने वाले हथियार तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को काबू किया है। उनके पास से 8 पिस्टल (5 .30 कैलिबर और 3 9 मिमी कैलिबर) और मैगजीन जब्त की गईं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। सभी आरोपी अमृतसर और तरनतारन के इलाकों के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।