मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर में एक चुनावी सभा के दौरान सुशील रिंकू ने दावा किया है कि केंद्र द्वारा दी जा रही स्कीमों का आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों को फायदा नहीं लेने दे रही। क्योंकि वह केंद्र सरकार को सिर्फ पंजाब के लोगों की आंखों के सामने गिराना चाहते हैं। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए आयुषमान कार्ड पंजाब में चलने बंद हो गए हैं।
शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर ‘आप’ को घेरा
रिंकू ने कहा कि लॉ एंड आर्डर की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन लूट-पाट जैसी घटनाओं ने लोगों को डरा कर रखा है। व्यापारियों से फिरौतियाँ मांगी जा रही है लोगों के कत्ल किए जा रहे हैं। रिंकू ने उत्तर प्रदेश का उदहारण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने गैंगस्टरवाद खत्म कर दिया है।