मीडिया सवेरा / पंजाब
पंजाब के लुधियाना में 6 वर्षीय बच्ची से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। मुताबिक बच्ची गली में खेल रही थी। इस दौरान मोहल्ले का ही रहने वाला युवक उसे अपने साथ ले गया और उससे गलत काम किया। बच्ची के परिजन जब काम से लौटे तो बच्ची के ब्लड निकलता देख उन्होंने शोर मचाया।
जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर पीटा और उसे नं+गा करके दौड़ाया। सूचना के बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके ओर पहुंची और उन्होंने काफी मुश्किल से लोगों से युवक को छुड़वाया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची के पिता ने कहा कि वह और उसकी पत्नी दोनों काम थे। उसकी मां जब घर पर आई तो बच्ची बाथरुम में खड़ी थी। उसके ब्लड निकल रहा था। इलाके में महिला डॉक्टर के पास बच्ची को लेकर गए तो उसने शक जाहिर किया कि बच्ची के साथ गलत काम हुआ है। बच्ची से जब परिवार ने पूरे मामले के बारे पूछा तो उसने खुलासा किया कि इलाके के ही वेहड़े के रहने वाले अंकल ने उससे गंदा काम किया।