मीडिया सवेरा | पंजाब
पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है । यहां बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध कर रहे किसानों में से एक की मौत हो गई है। जानकारी मुताबिक, पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर चुनाव प्रचार के लिए राजपुरा के गांव पहुंची थीं। इस बीच किसानों का विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसा में तब्दील हो गया। जिसमें धक्का मुक्की में एक किसान की मौत हो गई। किसानों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों द्वारा धक्का दिए जाने से किसान की मौत हुई है।
Violence against bjp patiala candidate parneet kaur#PunjabNews pic.twitter.com/GyIMCJdmWe
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) May 4, 2024