मीडिया सवेरा / पंजाब
दुःखद खबर: पंजाब के IPS दंपती की 4 साल की इकलौती बेटी की मौत ! पंजाब में तैनात IPS दंपती की 4 साल की इकलौती बेटी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 4 साल की बच्ची नायरा के गले में खाना फंस गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
परिवार के करीबियों के मुताबिक नायरा के खाना खाते समय उसकी फूड पाइप और सांस की नली में खाना अटक गया था। उसकी हालत को देखते हुए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नायरा की मां रवजोत ग्रेवाल फतेहगढ़ साहिब की SSP हैं। वहीं उसके पिता नवनीत बैंस लुधियाना रूरल पुलिस के SSP हैं।IPS दंपती की बच्ची की मौत पर सीएम भगवंत मान और DGP गौरव यादव समेत कई अन्य राजनेताओं, पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों ने शोक जताया है।