मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर से भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। बता दे की इस वीडियो में सुनीता रिंकू भाजपा के लिए प्रचार कर रही थी कि तभी सुनीता रिंकू ने माइक पर कहा कि सभी आप पार्टी को वोट डालें ! हालांकि यह गलती से उनके मुंह से निकल गया। इसके बाद वहां खड़े एक आदमी ने उन्हें बताया तो सुनीता रिंकू ने गलती सुधरते हुए दोबारा कहा कि सभी भाजपा को वोट डालें !