मीडिया सवेरा | जालंधर
जालंधर में कस्बा गोराया के पास मिनी बस से गिरने से महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
जानकारी मुताबिक बस की रफ़्तार तेज थी बस चालक ने झटके से मोड़ काटा जिससे बुजुर्ग महिला दरवाज़े के बहार गिर गई। हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 किलोमीटर तक बस को दौड़ाता रहा। बस में मौजूद सवारियों ने किसी तरह बस रुकवाई।
बता दें कि घटना में जख्मी हुई बुजुर्ग को तुरंत एक ऑटो चालक अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिवार ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने उक्त बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी बस अपने कब्जे में ले ली थी।