मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क):पंजाब राज्य महिला आयोग ने सिंगर यो यो हनी सिंह और करण औजला को नोटिस जारी किया है। नोटिस में हनी सिंह और करण औजला के गीतों को आपत्तिजनक बताया गया है। आयोग ने कहा है कि ‘मिलियनेयर’ और ‘एमएफ गभरू’ जैसे गीत महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं.
दरअसल हनी सिंह के मिलेनियम गाने को लेकर महिला आयोग ने इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी को चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में हनी सिंह के खिलाफ जांच करवाने की बात कही है।
वहीं, करण औजला के गाने MF Gabru को लेकर भी विवाद हो गया है. गाने में औरतों के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भी पंजाब महिला आयोग की ओर से स्वत: संज्ञान लिया गया है. दोनों गायकों को आयोग ने 11 अगस्त को पेश होने को कहा है।
महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली ने कहा कि हनी सिंह और करण औजला दोनों गायकों ने अपने-अपने गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो महिलाओं के लिए अपमानजनक है। महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।