जालंधर में आज सुबह दर्दनाक हादसे में एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव भगवानपुर, ताजपुर निवासी हंसराज (उम्र 59 साल) के रूप में हुई है। हादसा लांबड़ा से जालंधर हाईवे पर हुआ। हंसराज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वे एक्टिवा से बच्चों को स्कूल से छुट्टी के बाद घर ला रहे थे। सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी एक्टिवा टकरा गई, लोगों ने उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त एक्टिवा पर बैठे छोटे-छोटे बच्चे डर तो गए लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई, वे सुरक्षित हैं।