जालंधर के भार्गव नगर इलाके में कुछ दिन पहले बन्दुक की नोक पर विजय ज्वेलर्स की दूकान में करोड़ों की लूट करने वाले कुशल, गगन, और कर्ण को पुलिस ने काबू कर लिया है। जानकारी मुताबिक पुलिस को आरोपियों के अजमेर शरीफ के पास छिपे होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद जालंधर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क कर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। पहचान की पुष्टि वीडियो कॉलिंग से की गई। पुलिस टीम आरोपियों को लाने के लिए बीती शाम से रवाना हो चुकी है। पुलिस आज इस मामले में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साँझा करेगी।


