मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी रेड का मामला सामने आया है। बस्तियात इलाके में घुले की चक्की के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने खुद को CIA स्टाफ की टीम बताकर जुआ अड्डे पर फर्जी रेड मारी और करीब तीन लाख रुपए कैश व तीन मोबाइल लूट ले गए।
थाना भार्गव कैंप की पुलिस टीम को जब घटना के बारे में पता चला तो खुलासा हुआ कि रेड नकली थी। लेकिन रेड करने वाले युवकों में से एक असली पुलिसकर्मी भी शामिल था। जोकि किसी बड़े अधिकारी का गनमैन बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी मुलाजिम को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य युवकों की पहचान की जा रही है। ये सारी घटना गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमे फर्जी पुलिस टीम को जुआरियों को गाड़ी में ले जाते साफ देखा जा सकता है।


