मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): नाबालिग रेप पीड़िता से थाने में अश्लील व्यवहार और उसकी मां को अकेले में मिलने का दबाव बनाने वाले जालंधर के फिल्लौर थाने के पूर्व SHO भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज मामले में अब पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई है। SHO पर आरोप है कि उसने रेप पीड़ित बच्ची को कहा था कि तुम मुझे बहुत सुंदर लगती हो। उसे चूमने की भी कोशिश की गई।
इससे पहले महिलाओं से अशोभनीय और डबल मीनिंग बातें करने के आरोप में SHO पर कार्रवाई की गई थी। पहले उसे सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया, फिर उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई। इस बीच एसएचओ की एक और युवती संग अश्लील बातें करने की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मामले में महिला आयोग ने भी सख्त रुख अपनाते हुए SHO को फटकार लगाई थी।


