मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कैबिनेट का विस्तार कर रही है। लुधियाना उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा पंजाब सरकार के नए मंत्री बन चुके है। राजभवन में हुए समारोह में उन्होंने 17वें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
उन्हें कैबिनेट में NRI, उद्योग और वाणिज्य मंत्री का पद दिया गया है। गुरुवार को राजभवन में हुए समारोह में उन्होंने 17वें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
NRI विभाग पहले कुलदीप धालीवाल के पास था, लेकिन उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। वहीं उद्योग विभाग तरुणप्रीत के पास था जिसको वापस लेकर अरोड़ा को दिया गया है। तरुणप्रीत के पास अब केवल पंचायत एवं संस्कृति विभाग बचा है।
बता दें अरोड़ा के कैबिनेट में शामिल होने के बाद और कुलदीप धालीवाल के इस्तीफे के बाद मंत्रीमंडल में 16 मंत्री हो गए हैं। अब भी मंत्रिमंडल में एक सीट खाली रह गई है।