जालंधर में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे लद्देवाली के पास SBI के एटीएम से लाखों रुपए का कैश चोरी करके ले गए। जानकारी मुताबिक आरोपियों ने सबसे पहले एटीएम के अंदर लगे सभी सीसीटीवी पर काली स्प्रे मार दी। जिसके बात उन्होंने गैस कटर और अन्य औजारों की मदद से एटीएम काट कर लाखों का कैश उड़ा ले गए। सुबह जब साढ़े 6 बजे एटीएम का शटर खोलने वाला कर्मचारी मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम कटा हुआ था और सारा कैश गायब था। घटना की जांच के लिए थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामले में बैंक के अधिकारियों को बुला लिया। घटना के वक्त एटीएम के अंदर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। ये भी एक एटीएम लूटने का कारण हो सकता है।