मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में मुख्य आरोपी प्रिंस ने आज खुद अदालत में सरेंडर किया। आरोपी प्रिंस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था अदालत ने प्रिंस को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उससे पूछताछ की जाएगी। पहले ही इस मामले में आरोपी के दो रिश्तेदारों को प्रिंस को छिपाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि इस दुर्घटना के दौरान रिची केपी की फॉर्च्यूनर कार को प्रिंस की क्रेटा कार ने टक्कर मारी थी। इस हादसे में रिची केपी की मौके पर ही मौत हो गई थी।


