Big incident in Punjab, retired DSP shot his wife, son and daughter-in-law outside the police station
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी ने पुलिस थाने के बाहर मामूली बहस के बाद अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू पर अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस दौरान करीब 4 राउंड फायर हुए। गोली मारने वाले रिटायर्ड डीएसपी का नाम तरसेम सिंह है। फिलहाल तीनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई है। जबकि बहु और पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी मुताबिक दोनों पक्ष अपने झगडे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे। लेकिन थाने के बहार ही दोनों पक्षों में बहस हुई और तरसेम सिंह ने अपनी रिवाल्वर से 4 राउंड फायर कर अपनी पहली पत्नी, बेटे और बहू को गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी तरसेम सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।