लुधियाना के युवक की रूस में मौत हो गई है। वह दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने गया था। इसी दौरान वह समुद्र की तेज लहरों के बीच बह गया। जब तक साई ध्रुव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान लुधियाना के खन्ना के अमलोह रोड स्थित सनसिटी में रहने वाले परिवार के इकलौता बेटा 20 वर्षीय साई ध्रुव कपूर के तौर पर हुई है।