मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क):पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस ने पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुख्ता इनपुट के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान तरनतारन जिले में एक IED (इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद की गई है।
बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और सुरक्षा के मद्देनजर IED को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सरहाली, तरनतारन में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी मुताबिक स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में धमाका करने की प्लानिंग की जा रही थी। यह साजिश पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव हरविंदर उर्फ रिंदा और आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा, जो कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन से काम कर रहा था, द्वारा रची गई थी।