मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। 120 रोड बाबू जगजीवन राम चौंक के पास स्थित अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में दवाई लेने आए युवक की बाहर ही कुछ युवकों के साथ बहस हो गई। जिसके बाद उक्त युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया।
खून से लथपथ हालत में उसे सिविल अस्पताल पहुँचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात भी युवकों में झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक अन्य युवक भी घायल हुआ है जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कुछ युवकों को राउंडअप किया है।