Ludhiana News: बीते दिन लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पता चला है कि युवती की हत्या उसी के सास -ससुर ने की थी। जिसके बाद शव को बोरी में डालकर दो युवकों को शव को ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान महाराज नगर नजदीक सर्किट हाउस गली नंबर 2 निवासी रेशमा के रूप में हुई है। जो अपने सास ससुर के साथ किराए के मकान में रहती थी। रेशमा का पति गांव में ही रहता है। मकान मालिक मनोज ने पुलिस को बताया कि रेशमा सास ससुर के साथ उनके मकान में किराए पर रहती थी। अक्सर रेशमा की उसकी सास और ससुर के साथ लड़ाई होती रहती थी। 8 जुलाई को भी इनका आपस में झगड़ा हुआ है।
9 जुलाई सुबह उसने देखा कि एक चादर में कुछ बांध कर गेट के पास रखा हुआ था। उसे लगा कि शायद आज किशन का परिवार कमरा खाली ना कर रहा हो। इसलिए उसने सामान बाहर निकाल रहे हो।
लेकिन जैसे ही मैंने इंटरनेट पर बोरी से मिली लाश की वीडियो देखी तो मुझे पता चला कि कि किशन और उसकी पत्नी दुलारी ने मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी है और दो युवकों को लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा। इस केस में पुलिस ने ससुर किशन, सास दुलारी और लाश को बोरी में डालकर फेंकने वाले एक युवक अजय को गिरफ्तार कर लिया है