Ludhiana News: लुधियाना में युवती से गैंग रेप का मामला सामने आया है। युवक ने पहले शादी का झांसा देकर युवती को निजी होटल में बुलाया फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका रेप किया। यही नहीं उन लोगों ने युवती की न्यूड वीडियो भी बनाई। किसी तरह युवती ने उन युवकों से पीछा छुड़वा अपने घर लौटी।
जानकारी मुताबिक पीड़िता नैशनल इंडस्ट्रीज E-127, फेस-4 मैट्रो रोड पर काम करती थी। उसी कंपनी में आरोपी कुलदीप भी काम करता था। शादी का झांसा देकर कुलदीप उसे 27 मई को अपने दोस्त मनी उर्फ रमन के साथ होटल में ले गया।
उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। उन्होंने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया। पीड़िता के मुताबिक दोनों आरोपी अभी फरार हैं। जमालपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा आईपीसी 376डी, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।