Jalandhar News: कई दिनों से विवादों में घिरे फिल्लौर थाने के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ देहात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बतादें कि भूषण कुमार पर महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील बातें करने और नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगे है। भूषण कुमार की महिलाओं के साथ फोन पर आपत्तिजनक बातें करने की ऑडियो, वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसके बाद ये एक्शन हुआ है। देर रात जालंधर देहात पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में ऑडियो और वीडियो की फोरेंसिक जांच की जा रही है।


