Jalandhar News: जालंधर में रिश्ते को तार तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी 19 साल की बेटी से करीब 7 साल तक लगातार रेप किया। शिकायत के बाद थाना जालंधर कैंट की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर कैंट के मोहल्ला नंगर करार खां की रहने वाली बच्ची की मां ने पुलिस को दिए गए बयानों में कहा कि उनकी करीब 21 साल पहले जालंधर कैंट के रहने वाले 42 साल के व्यक्ति के साथ हुई थी। दोनों की 19 साल की बेटी है, जोकि घर में हमारे साथ ही रहती थी।
बीते दिन बेटी ने बताया कि उसका पिता उसके साथ गलत काम करता है। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, मगर फिर जब मां को शक हुआ तो मामले की जानकारी तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में बिना देरी के एफआईआर दर्ज की। सबसे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।