मीडिया सवेरा (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के लुधियाना में पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस पर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई है। जानकारी मुताबिक बैंस अपनी गाड़ी में सवार थे। अचानक उन पर गोलियां चला दी गईं। इस दौरान लगभग 6 फायर हुए। लेकिन घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिमरजीत बैंस के बड़े भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।